इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मांग भारत के घरेलू बाजार में लगातार तेजी के साथ बढ़ रही है जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के नए नए मॉडल लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं।

जिसके चलते आज बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है जो हर बजट और जरूरत के हिसाब से आसानी से मिल जाते हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक के बारे में तो अपने प्रीमियम डिजाइन और रेंज के लिए पसंद किया जाता है।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 48 V, 60.3 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 4080 वाट का बीएलडीसी मोटर दिया गया है।

इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फास्ट चार्जर के जरिए 60 मिनट में 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

इस बैटरी पर कंपनी 7 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है जिसमें 50,000 किलोमीटर और 3 साल की बैटरी वारंटी का प्लान भी है।

स्कूटर की रेंज और स्पीड के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 95 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिपोर्ट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इसमें दो ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड और दूसरा स्पोर्ट मोड है।

युवाओं तक ज्यादा पहुंच बनाने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक डिजाइन के साथ साथ छह आकर्षक रंगों में पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1,41,440 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, पुणे) के साथ लॉन्च किया है जो FAME ।। सब्सिडी के साथ उपलब्ध है।