Bajaj Chetak First Electric Scooter Delivered: बजाज ऑटो ने इस साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइल स्कूटर बजाज चेतक लॉन्च किया है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में केवल पुणे और बैंगलोर में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। बजाज चेत​क इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है। जिसकी कंपनी ने बेंगलुरु में पहली डिलीवरी की है। शहर का पहला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेंगलुरु के केटीएम शोरूम के मालिक को दिया गया है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक ने इसके टॉप स्पेक वैरिएंट में ब्लैक और ब्लू पेंट स्कीम का विकल्प चुना है। बता दें, कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स Urbane और Premium में पेश किया है। जिनके बीच मामूली कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। बजाज ने भारत के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेतक के रूप में लॉन्च किया है। वर्तमान में इस सेगमेंट में Ather 450X और TVS iQube आदि इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं।

कंपनी ने 14 वर्षों के बाद अपनी लोकप्रिय स्कूटर Chetak को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। इस स्कूटर में दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा, जबकि Sport मोड में ड्राइव करने पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकेगा।

वहीं इस सेगमेंट का दूसरा स्कूटर TVS iQube है। इसमें कंपनी ने 4.4 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर और TFT इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है और महज 4.2 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेट्रो डिज़ाइन से लैस है, जो चेतक के पुराने मॉडल की याद दिलाता है। इस स्कूटर में कंपनी ने कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। वर्तमान में बजाज चेतक कई रंग विकल्पों इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक, वेलुट्टो रोसो, साइबर व्हाइट, सिट्रस रश और हेज़लनट( Indigo Metallic, Brooklyn Black, Velutto Rosso, Cyber White, Citrus Rush, Hazelnut)  में उपलब्ध है।