देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए इसके नेटवर्क में विस्तार किया है जिसे अब तीन के बजाय देश के 20 शहरों में खरीदा जा सकता है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले आप दिल्ली, मुंबई और गोवा में खरीद सकते थे उसके बाद कंपनी ने 2021 में इसका दायरा 8 शहरों में बढ़ा दिया था जिसके बाद अब 2022 में कंपनी ने इसे 12 शहरों में भी स्थापित कर दिया है।
कंपनी ने बजाज चेतक को जिन नए 12 नए शहरों में पहुंचाया है उसमें कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझिकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत और मापुसा शामिल है जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को 20 शहरों में खोल दिया है जिसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है कंपनी ने इसकी बुकिंग के बाद वेटिंग टाइम 4 से 8 हफ्ते तय किया है जिसे 2 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का देश के प्रमुख शहरों में दायरा बढ़ाने के मौके पर बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, “चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सक्सेस पूरी तरह टेस्टेड, भरोसेमंद प्रॉडक्ट की क्वालिटी पर बेस्ड है। सेल्स एंड सर्विस का एक ऑन-ग्राउंड नेटवर्क इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे नए सेगमेंट में आने वाले कस्टमर की चिंता को काफी कम कर देता है और इस स्कूटर की भारी मांग को पूरा करने के लिए अगले कुछ हफ्तों में हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 V, 60.3Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ बीएलडीसी मोटर दी है जो 4080 वाट का पावर जनरेट करती है।
कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 12,000 किलोमीटर या एक साल में बहुत कम खर्च के साथ मेंटेनेंस की जरूरत होती है और इस स्कूटर की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
चेतक की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज होने के बाद 95 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें रिवर्स मोड भी शामिल है इसके अलावा माई चेतक ऐप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डीआरएलएस, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, जैसे फीचर्स को जोड़ा है।
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 1,41,440 रुपये (एक्स शोरूम) है।