देश में सरकार के निर्देशानुसार आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालांकि 20 अप्रैल से कुछ कंपनियों को राहत दी गई है। ऐसे में बजाज ऑटो ने स्थानीय प्राधिकरणों से अनुमति प्राप्त करने के बाद अपने महाराष्ट्र के वालुज, औरंगाबाद और उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित अपने दो प्लांट को शुरू कर दिया है। जिसमें रुद्रपुर संयंत्र पर सोमवार से काम चालू हो गया है, वहीं औरंगाबाद प्लांट पर गुरुवार से काम शुरू किया जाएगा। बता दें, गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद इन प्लांट को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है, नए निदेर्शो के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद निजी उद्योगों को 20 अप्रैल 2020 से खोलने की अनुमति मिल गई है।
हालांकि कंपनी के चाकन में मौजूद प्लांट को अभी बंद ही रखा जाएगा। क्योंकि इस क्षेत्र को सरकार ने 27 अप्रैल 2020 तक सील कर दिया गया है। बता दें, बजाज ऑटो के रुद्रपुर प्लांट पर 1500 लोगों के साथ प्रोडक्शन को शुरू करने की अनुमति दी गई है, जिसमें प्लांट के लिए कच्चे माल की डिलीवरी के लिए वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति शामिल है।
भारतीय वाहन कंपनियां पिछले एक महीने से देश में चल रही तालाबंदी के कारण बंद हैं, जिसका इस क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। हालांकि सरकार की तरफ से मिल रही राहत के चलते जो प्लांट शुरू किए जा रहे हैं उनसे कंपनियों को कुछ राहत मिल सकती है, बजाज के अलावा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और कई अन्य निर्माताओं ने भी विभिन्न स्थानों पर काम फिर से शुरू कर दिया है।
बता दें, देश में कोरोना वायरस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। देश भर में सरकार के निर्देशानुसार आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। हाल ही में खबर आई थी कि Bajaj Auto के कर्मचारियों के 10 प्रतिशत सैलेरी कटौती का प्रस्ताव किया गया है। बजाज ऑटो ने कर्मचारियों को दिए गए एक बयान में कहा है कि, यदि आगामी 21 अप्रैल तक कंपनी के प्लांट में उत्पादन शुरू नहीं हो जाता है तो कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी की कटौती कर सकती है।