इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक का सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं।
इस सेगमेंट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वो है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का स्कूटर एथर 450 एक्स जो अपनी रेंज और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसकी कीमत से लेकर रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
एथर 450 एक्स की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.9 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 6000 W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है। स्कूटर की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 घंटे 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 116 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो एथर 450 एक्स में फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए जैसे फीचर्स को दिया गया है।
इसके अलावा स्कूटर में तीन राइडिंग मोड, 4जी कनेक्टिविटी, बोर्ड नेविगेशन, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, गाइड मी होम लाइट्स, राइड स्टेटस, लाइव लोकेशन, व्हीकल स्टेट ट्रेकिंग, वेलकम लाइट्स, स्मार्ट हेलमेट इंटिग्रेशन जैसे एडिशनल फीचर्स को जोड़ा गया है।
एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.38 लाख रुपये हो जाती है।
