Ampere Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में जुटी है। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ampere Electric बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है, टीजर के अनुसार इस स्कूटर को आगामी 15 जून को लांच किया जाएगा।

लॉकडाउन के चलते देश भर में वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी, जिसके बाद वाहनों की लांचिंग इत्यादि भी रूक गई थी। अब सरकार ने अलग अलग क्षेत्रों में ढील दी है तो वाहन निर्माता कंपनियों ने कमर कसी है। अनलॉक 1 के बाद भारतीय बाजार में लांच होने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक वाहन होगी। Ampere की इस नई स्कूटर में कंपनी नए फीचर्स और तकनीक को शामिल करेगी।

टीजर में बताया गया है, कि यह स्कूटर और भी ज्यादा आरादेह और कम्फर्ट राइड देगी। हालांकि अभी इसके बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कंपनी के व्हीकल लाइन अप पर गौर करें तो यह स्कूटर 70 से 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इस स्कूटर में कंपनी उसी बैटरी पैक का प्रयोग कर सकती है, जो कि Zeal स्कूटर में देखने को मिली थी। इसकी बैटरी 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो सकेगी।

Ampere भारतीय बाजार में लंबे समय से इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन कर रही है। यह मुख्य रूप से Greaves Cotton की सहयोगी कंपनी है। इस नए स्कूटर के लांच के साथ ही कंपनी के व्हीकल लाइन अप में कुल 6 स्कूटर शामिल हो जाएंगे। इसके ज्यादातर स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की टॉप स्पीड प्रदान करते हैं।