Yamaha India ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्रांड अभियान के तहत अपने पॉपुलर मैक्सी स्कूटर AEROX 155 के Monster Energy Yamaha MotoGP एडिशन को लॉन्च किया है।

2022 AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition Price

एयरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन को 1,41,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के साथ ही ये स्कूटर देशभर में यामाहा के प्रीमियम ब्लू स्क्वॉयर आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

2022 AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition Updates

एयरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन को कंपनी ने अपनी Yamaha MotoGP M1 स्पोर्ट्स बाइक के जैसा बनाया है। इस एडिशन को कंपनी ने ऑल ब्लैक थीम के साथ पेश किया है। स्कूटर की बॉडी पर Yamaha MotoGP के ग्राफिक्स को सजाया गया है। ऑल ब्लैक कलर थीम के साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर के वाइजर, फ्रंट एप्रन, फ्रंट व्हील मडगार्ड, साइड बॉडी पैनल और रियर पैनल में X सेंटर मोटिफ को दिया है।

2022 AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition Engine and Transmission

यामाहा एयरोक्स 155 के इस नए एडिशन में कंपनी ने 4 वाल्व वाला 155 सीसी का ब्लू कोर इंजन दिया है जो वीवीए यानी वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक वाला है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8 हजार आरपीएम पर 15 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

2022 AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition Features

AEROX 155 में दिए गए फीचर्स में वीवीएस टेक्नोलॉजी वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 14 इंच के अलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा वाई एप की कनेक्टिविटी, एलईडी हेड लाइट एलईडी टेल लाइट एक्सटर्नल फ्यूल कैप और अंडर सीट 24.5 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।

2022 AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition Suspension and Brakes

Aerox 155 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट व्हील में 230 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

2022 AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition Rivals

Aerox 155 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन का मुकाबला इस सेगमेंट के प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 के साथ होता है।