2020 Hyundai Creta Launch Date: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Creta के नए अवतार को पेश करने जा रही है। खबर है कि कंपनी इस कार को इस बार के Auto Expo 2020 में पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस नई एसयूवी का एक स्केच भी जारी किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और शानदार डिजाइन से लबरेज ये नई Creta लांच होने के बाद सीधे तौर पर Kia Seltos को टक्कर देगी।

बता दें कि, ये Hyundai Creta का सेकेंड जेनरेश होगा। कंपनी ने जब इसे इस SUV को भारतीय बाजार में पेश किया था, तब से ये एसयूवी सेग्मेंट की लीडर रही है। लेकिन बीते साल Kia Seltos के बाजार में आने के बाद इसकी डिमांड में भारी कमी देखने को मिली है। यही कारण है कि, कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन को जल्द ही यहां के बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

नई Hyundai Creta कंपनी के ही ix25 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे चीन में पिछले साल पेश किया गया था। कंपनी ने इस एसयूवी में नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, नया एलॉय व्हील और इसे लंबा बनाया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने पहले की तरह स्पलिट हेडलाइट और टेल लाइट को ही शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी के इंटीरियर को ब्लैक थी से सजाएगी, जैसा कि कंपनी ने अपनी हालिया लांच Hyundai Aura सिडान में दिया था।

इस एसयूवी में कंपनी 10.25-इंच का पोट्रेट ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग कर सकती है, जैसा कि ix25 कॉन्सेप्ट में देखने को मिला था। ऐसी खबर है कि नई 2020 Hyundai Creta में कंपनी Seltos GT लाइन में दिए गए 1.4-लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। ये इंजन BS6 मानक के अनुरूप होगा। इसके डीजल वैरिएंट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

कब होगी लांच और क्या होगी कीमत: Hyundai Creta को कंपनी इस साल मार्च के मध्य में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है।

बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट पढ़ें।