2020 Auto Expo : देश में आने वाले कुछ दिन ऑटो सेक्टर के लिए काफी अहम होने जा रहे हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में आगामी 7 फरवरी से 12 फरवरी तक 2020 ऑटो एक्सपो के 15वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश की जानी मानी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस साल ऑटो एक्सपो में करीब 90 से 100 वाहन हिस्सा लेंगे, जिनमें से कई नए तो कुछ Bs6 मानकों के अनुरुप लॉन्च किए जाएंगे। आइए आपको बताते हैं 2020 ऑटो एक्सपो के वेन्यू, टिकट, समय और थीम की पूरी जानकारी:
कहां किया जाएगा आयोजन: 2020 ऑटो एक्सपो के 15वें संस्करण का आयोजन 7 फरवरी से ग्रेटर उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। यह आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की सहायता से सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा किया जाता है।
कहां से खरीदे टिकट: 2020 ऑटो एक्सपो में दूर दूर से लोग नई गाड़ियों की झलक देखने के लिए आते हैं, अगर आप भी इस एक्सपो में विजिट करना चाहते हैं तो http://www.bookmyshow.com पर इसके लिए टिकट उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप IEML के बॉक्स ऑफिस से भी टिकट खरीद सकते हैं।
कितनी होंगी टिकट की कीमत : इस मोटर शो के टिकट की कीमतें महज 350 रुपये से शुरू होती हैं, जो जनरल पब्लिक टाइम के लिए रखी गई है। इसके अलावा बिजनेस विजिट के लिए टिकट की कीमत 750 रुपये रखी गई हैं। बता दें, अगर आप विकेंड पर विजिट करेंगे तो टिकट की कीमतट 475 रुपये होगी।
विजिट करने का समय : 2020 ऑटो एक्सपो में विजिट का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है, वहीं शनिवार और रविवार को समय सुबह 11 से शाम 8 तक आप यहां विजिट कर सकते हैं।
2020 ऑटो एक्सपो की क्या है थीम : इस वर्ष के ऑटो एक्सपो की थीम Exploring the World of Mobility’ रखी गई है। जो आने वाले कल के लिए तकनीक और स्थिरता का संदेश देती है।

