Tata Motors ने अपने व्हीकल रेंज को ICE को BS6 के साथ अपडेट किया है लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में 3 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप टाटा मोटर्स की किसी भी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए कि किस कार को खरीदने पर आपको कितने रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

Tata Altroz price hike

टाटा अल्ट्रोज़ के सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अगर ग्राहक इसका डीजल वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए कंपनी ने डीजल वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में ट्रिम के आधार पर 5,000 रुपये से 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

Tata Punch price hike

टाटा पंच को अगर आप फरवरी में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कि कंपनी द्वारा इस एसयूवी के प्योर वेरिएंट की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अन्य वेरिएंट पर कंपनी ने 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। टाटा मोटर्स ने टाटा पंच का काजीरंगा संस्करण को बंद कर दिया है जिसके बाद इसका सिर्फ कैमो स्पेशल एडिशन ही पेश किया गया है।

Tata Tiago price hike

टाटा मोटर्स ने Tata Tiago को हाल ही में अपडेट करते हुए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम का फीचर दिया है। कंपनी ने इस हैचबैक की कीमतों में 9 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है और ये बढ़ोतरी इस कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के आधार पर तय की गई है।

Tata Tigor price hike

टाटा टिगोर एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसके सभी वेरिएंट पर कंपनी ने 10 से 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। टिगोर तीन को कंपनी तीन फ्यूल ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं जिसमें पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें

Tata Tiago NRG finance planTata Nexon EV Max Finance Plan
Tata Harrier Base Model finance planTata Tiago NRG XZ CNG Finance Plan
Tata Altroz Base model finance planTata Nexon XE finance plan
Tata Motors Car Finance Plan