भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं में से एक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन अप का भी विस्तार किया है। जिसमें ओला एस1 (Ola S1) और ओला एस 1 एयर (Ola S1 Air) के साथ 2 kWh से लेकर 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के विकल्पों को दिया गया है। कीमत जारी करने के साथ ही कंपनी ने इसमें कम रेंज वाली 2kWh क्षमता वाले बैटरी पैक का विकल्प भी दिया है जिसकी कीमत मौजूदा बैटरी मॉडल से काफी कम है।

Ola S1 और Ola S1 Air की कीमत

OLA S1 वेरिएंट एक्स-शोरूम (दिल्ली) सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज
2 kWh 99,999 रुपए 91 km
OLA S1
OLA S1 Air वेरिएंट एक्स-शोरूम (दिल्ली)सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज
2 kWh 84,999 रुपये85 km
3 kWh 99,999 रुपये125 km
4 kWh 1,09,999 रुपए165 km
OLA S1 Air

Ola S1 Air, S1, S1 Pro: Battery and range 

Specification (स्पेसिफिकेशन)Ola S1 Air (ओला एस1 एयर)Ola S1 (ओला एस1)Ola S1 Pro (ओला एस1 प्रो)
Battery pack (बैटरी पैक) 2, 3 और 4 kWh2 और 3 kWh 4 kWh
Range (claimed) (सिंगल चार्ज पर रेंज) (कंपनी का दावा) 85 – 165 km91 – 141 km181 km
Riding modes (राइडिंग मोड) Eco, Normal, Sports (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट)Eco, Normal, Sports (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट)Normal, Sports, Hyper (इको, नॉर्मल, हायपर)
Ola S1 Air, S1, S1 Pro

Ola S1 Air में अब 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक हैं जबकि S1 में 2 और 3 kWh यूनिट हैं। ओला एस1 प्रो में 4 kWh का बड़ा लिथियम-आयन बैटरी पैक है। उनके बारे में दावा किया जाता है कि वे क्रमशः 165, 141 और 181 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज पेश करते हैं। ओला एस1 एयर और एस1 में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड हैं, जबकि एस1 प्रो में ये सभी हैं और एक अतिरिक्त हाइपर मोड भी है।

Ola S1 Air, S1, S1 Pro: परफॉर्मेंस और फीचर्स

Ola S1 और S1 Pro में 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट के साथ हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जबकि S1 Air में 4.5 kW (6 bhp) की छोटी मोटर मिलती है। ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो की टॉप स्पीड क्रमश: 85, 95 और 116 किमी प्रति घंटे तक होने का दावा किया गया है। उन्हें Move OS 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

यह भी पढ़ें

Top 3 Long Range Electric ScootersTop 3 Cheapest Electric Scooters
Top 5 Low Budget Electric ScootersTop 7 Electric Bicycle India
Top Electric Two Wheelers