Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसके पास सबसे ज्यादा कारों की रेंज मौजूद है। कंपनी मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं हैचबैक सेगमेंट में आने वाली मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बारे में जो मार्केट में अपने डिजाइन, माइलेज, कीमत और केबिन स्पेस की वजह से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
यहां आज हम बता रहे हैं मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये कार खरीदने के लिए आपको लाखों रुपये एक साथ खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
Maruti WagonR बेस मॉडल की कीमत
मारुति वैगनआर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 553,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 6,02,399 रुपये हो जाती है। इस कार को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपके पास 6 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। मगर यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको महज 48 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देने के बाद भी मिल जाएगी।
Maruti WagonR बेस मॉडल फाइनेंस प्लान
मारुति वैगनआर के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास 48 हजार रुपये का बजट होना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 5,54,399 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
Maruti WagonR बेस मॉडल डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई
मारुति वैगनआर बेस मॉडल पर लोन जारी होने के बाद आपको 48 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 11,725 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान के जरिए मारुति वैगनआर बेस मॉडल को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल जानने के बाद जान लीजिए इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Maruti WagonR base model इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति वैगनआर में 998 सीसी का इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 65..71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Maruti WagonR base model इतनी है माइलेज
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
Maruti WagonR base model फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मारुति वैगनआर में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
यह भी पढ़ें