Car discount february: फरवरी में कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को पेश किया जा रहा है जिसमें हुंडई इंडिया (Hyundai India) के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra)का नाम जुड़ गया है जो इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

अगर आप भी डिस्काउंट ऑफर के साथ महिंद्रा (Mahindra) की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि महिंद्रा की किस कार को खरीदने पर कितनी बचत हो सकती है।

Mahindra Bolero february discount

महिंद्रा बोलेरो 7 सीटर एसयूवी है जिसे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा पसंद किया जाता है। फरवरी में इस एसयूवी को खरीदने पर कंपनी 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट इस एसयूवी के वेरिएंट के हिसाब से रखा गया है।

अगर ग्राहक महिंद्रा बोलेरो का टॉप मॉडल (0) खरीदते हैं तो इसपर 70 हजार का डिस्काउंट मिलेगा। इसके निचले वेरिएंट बी 4 पर 47 हजार का डिस्काउंट और बी 6 वेरिएंट पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra Bolero Neo february discount

महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसपर फरवरी महीने में 59 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस एसयूवी पर मिल रहे डिस्काउंट को भी वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग तय किया गया है।

महिंद्रा की बोलेरो नियो को टॉप मॉडल एन10 और एन10 (0) को खरीदने पर कंपनी 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके निचले वेरिएंट एन 4 पर 32 हजार और एन8 पर 34 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra XUV300 february discount

एक्सयूवी 300 मिड रेंज में आने वाली एसयूवी है जिसे फरवरी में खरीदने पर ग्राहक को 36,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस एसयूवी के डिस्काउंट को भी कंपनी ने वेरिएंट के आधार पर अलग अलग तय किया है।

Mahindra XUV300 के टॉप मॉडल डब्ल्यू 8 पर महिंद्रा 36,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके डब्ल्यू 8 (0) वेरिएंट पर 35 हजार रुपये और डब्ल्यू 6 वेरिएंट पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट जारी किया गया है।

Mahindra Marazzo february discount

महिंद्रा मराजो एक प्रीमियम एमपीवी है जिसपर फरवरी 2023 में 37 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एमपीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट को भी वेरिएंट के आधार पर बांटा गया है। इसके बेस मॉडल एम2 पर 37 हजार, अपर बेस मॉडल एम4 प्लस पर 37 हजार का डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट एम6 प्लस पर मिलने वाला डिस्काउंट 30 हजार रुपये का है।

यह भी पढ़ें

Mahindra XUV400 EV Booking processMahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max Compare Report
Maruti Jimny 5 door Vs Mahindra Thar Compare ReportSecond Hand Mahindra Thar In 4 Lakh With Finance Plan 
Mahindra SUV Offers