Hyundai Motor India ने Auto Expo 2023 में आयनिक 5 ईवी (Ioniq 5 EV) को लॉन्च किया था। इसकी बुकिंग विंडो दिसंबर 2022 में ही ओपन कर दी गई थी जिसके बाद से अब तक हुंडई मोटर को इस इलेक्ट्रिक कार की 650 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। Hyundai Ioniq 5 की डिलीवरी प्रोसेस को कंपनी मार्च 2023 के आखिरी सप्ताह तक शुरू कर देगी।
Hyundai Ioniq 5 को अगर आप भी पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग प्रोसेस के साथ बैटरी, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Hyundai Ioniq 5 बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन
Hyundai India ने दिसंबर 2022 में Ioniq 5 EV के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया था और अभी तक 650 से अधिक कन्फर्म आरक्षण प्राप्त कर चुकी है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए हुंडई इंडिया ने 1 लाख रुपये टोकन अमाउंट तय किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Ioniq 5 की डिलीवरी मार्च 2023 के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Hyundai Ioniq 5 बैटरी पैक और मोटर पावर
Ioniq 5 हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है में 72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और इसके साथ रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 214 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 50 kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Hyundai Ioniq 5
हुंडई आयनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 631 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है और इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हुंडई मोटर का इसकी स्पीड को लेकर दावा है कि ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 7.6 सेकंड में हासिल कर लेती है।
Hyundai Ioniq 5 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
हुंडई मोटर ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, व्हीकल टू लोन फंक्शन, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स को दिया है।
Hyundai Ioniq 5 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में हुंडई मोटर ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेटेस्ट फीचर्स वाला बनाया है जिसमें लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।