Electric SUV Segment में महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) को लॉन्च कर दिया है जिसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) के साथ होगा।
अगर आप इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max में कौन सी एसयूवी है कीमत, ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स के मामले में ज्यादा बेहतर।
Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max कीमत क्या है अंतर
महिंद्रा एक्सयूवी 400 को कंपनी ने 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 18.99 लाख रुपये हो जाती है। टाटा नेक्सन की कीमत 18.34 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 20.04 लाख रुपये हो जाती है। कीमत के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी 400 नेक्सन से करीब 2.5 लाख रुपये सस्ती है।
Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max बैटरी पैक किसका है दमदार
महिंद्रा एक्सयूवी 400 में कंपनी ने 39.4 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जो 150 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा एक्सयूवी 400 में का बैटरी पैक टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से कम क्षमता वाला है लेकिन वो ज्यादा पावर और पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max ड्राइविंग रेंज किसमें ज्यादा है
महिंद्रा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद एक्सयूवी 400 ईवी, 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स दावा करती है कि नेक्सन ईवी मैक्स सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। ड्राइविंग रेंज के मामले दोनों कंपनियों के दावे को सही माना जाए तो महिंद्रा एक्सयूवी 400, टाटा नेक्सन से 19 किलोमीटर आगे खड़ी दिखाई देती है।
Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max चार्जिंग में कौन है आगे
महिंद्रा एक्सयूवी 400 में कंपनी ने 7.2 kW का चार्जर दिया है जो 6 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। होम चार्जर के अलावा कंपनी ने 50 kW डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प भी दिया है जो 50 मिनट में बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में कंपनी चार्जिंग के तीन विकल्प दिए हैं जिसमें पहला चार्जर 3.3 kW, दूसरा 7.2 kW और तीसरा 50 kW डीसी फास्ट चार्जर है। 3.3 kW चार्जर से बैटरी 15 घंटे और 7.2 kW चार्जर से 6 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है। 50 kW डीसी फास्ट चार्जर के जरिए बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक 56 मिनट में चार्ज हो सकता है।
Jansatta Expert Opinion
Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max की कंपेयर रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 400 कीमत, ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक और चार्जिंग के मामले में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से काफी आगे नजर आती है। अगर आप कम कीमत में इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदना चाहते हैं महिंद्रा एक्सयूवी 400 एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
Mahindra XUV400 ने किया Tata Nexon EV Max को चारों खाने चित, ये हम नहीं, कंपेयर रिपोर्ट बोल रही है