Electric Vehicle Buying Guide के जरिए आप यहां जानते हैं बाजार में मौजूद ई-स्कूटर की डिटेल जिसमें आज हम बात कर रहे हैं लंबी रेंज वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है।
यहां हम बात कर रहे हैं कोमाकी एक्सजीटी एक्स4 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki XGT X4 Electric Scooter) के बारे में और यहां आप जानेंगे इसकी कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Komaki XGT X4 कीमत क्या है
कोमाकी एक्सजीटी एक्स4 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.24 लाख रुपये हो जाती है।
Komaki XGT X4 बैटरी पैक और मोटर
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V, 31 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है।
Komaki XGT X4 रेंज और टॉप स्पीड
कोमाकी एक्सटीजी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 90 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है।
Komaki XGT X4 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक फोर्क्स सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
Komaki XGT X4 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ स्पीकर, एंटी थेफ्ट लॉक, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, बीआईएस व्हील एनहांस स्टेबिलिटी, मल्टीपल सेंसर, सेल्फ डाय्गोस्टिक, वायरलेस अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डेश, स्मार्ट बीएमएस एक्टिव बेलेसिंग, एडवांस लिथियम टेक्नोलॉजी, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।