Electric Scooter Buying Guide: टू व्हीलर सेक्टर के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मौजूदा रेंज काफी बड़ी है जिसमें हम आपको कम बजट में लंबी रेंज वाले स्कूटर की जानकारी देते हैं। जिसमें आज हमारे पास है कोमाकी एलवाई (Komaki LY) इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम बजट में आकर्षक फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए कोमाकी एलवाई (Komaki LY) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल हैं कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम।
Komaki LY Electric Scooter कीमत कितनी है
कोमाई एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 95,866 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 99,887 रुपये हो जाती है।
Komaki LY Electric Scooter बैटरी और मोटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 62V, 34Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Komaki LY Electric Scooter सिंगल चार्ज पर कितना चलता है
कोमाकी का रेंज को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 से 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है।
Komaki LY Electric Scooter ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
Komaki LY Electric Scooter फीचर्स क्या मिलते हैं
कोमाकी एलवाई में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट बीएमएस, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डायग्नोस्टिक, वायरलेस अपडेटेबल फीचर्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, अलॉय व्हील व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया गया है।