Hyundai Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का नया अवतार हुंडई वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue N Line) को मार्केट में उतारा है। इस एडिशन में कंपनी ने नए डिजाइन के साथ फीचर्स को अपडेट करते हुए नए ट्रांसमिशन को भी जोड़ा है।

अगर आप हुंडई वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue N Line) को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें एसयूवी बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन बेस मॉडल एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत

Hyundai Venue N Line Base Model की शुरुआती कीमत 12,60,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 14,51,120 रुपये हो जाती है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन बेस मॉडल फाइनेंस प्लान

Hyundai Venue N Line Base Model को अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास 1 लाख रुपये होने जरूरी हैं। क्योंकि ऑनलाइन डाउन पेमेंट और फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस अमाउंट पर बैंक वेन्यू एन लाइन के लिए 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 13,51,120 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन बेस मॉडल डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई

Hyundai Venue N Line Base Model के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये इस एसयूवी की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 5 साल के पीरियड में हर महीने 28,527 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी होगी।

Hyundai Venue N Line Base Model के लिए फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Hyundai Venue N Line Base Model माइलेज कितनी है ?

हुंडई वेन्यू एन लाइन की माइलेज 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hyundai Venue N Line Base Model इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई वेन्यू एन लाइन में 998 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118.41 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।

Hyundai Venue N Line Base Model फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कार कनेक्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चार एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डैशकैम विद डुअल कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटोमैटिक हेड लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक्स, स्मार्ट चाभी, रियर डिफॉगर विद टाइमर, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इमोबिलाइजर, आइएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG: आसान फाइनेंस प्लानHyundai i20 1 लाख में मिल सकती है फाइनेंस प्लान के साथHyundai Grand i10 Nios Sportz CNG finance plan
Hyundai Kona Electric SUV, जानें कीमत के साथ कंप्लीट डिटेलHyundai i20 Magna Base Model फाइनेंस प्लानHyundai Grand i10 Nios facelift finance plan
Hyundai Finance Plan