CNG Cars की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai Motors की कार सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं जिसमें से एक है हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी (Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG) जो माइलेज, डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी (Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG) की यहां हम बता रहे हैं कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, माइलेज, फीचर्स और इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG Price
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी किट के साथ आने वाला इस कार का बेस मॉडल है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7,16,100 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 8,13,120 रुपये हो जाती है।
Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG Finance Plan
कैश पेमेंट में इस कार को खरीदने के लिए आपके पास 7.16 लाख रुपये होने जरूरी हैं लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस सीएनजी कार को 75 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
अगर 75 हजार रुपये लेकर आप इस हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी को खरीदने के लिए लोन अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए आपको 7,38,120 रुपये का लोन देगा जिसके बाद आपको 75 हजार रुपये इस कार की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी पर मिल रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 साल की अवधि तय की गई है जिसके दौरान आपको हर महीने 15,610 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।
Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG Engine and Transmission
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 68.05 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG Mileage
हुंडई मोटर्स दावा करती है कि ये ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी एक किलो सीएनजी पर 28.10 किलोमीटर का माइलेज देती है।