Electric Vehicle Buying Guide में हम यहां उन इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिटेल बताते हैं जो कम बजट में लंबी रेंज और बढ़िया फीचर्स के साथ आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हायसा ईरा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hayasa Ira) के बारे में जो कीमत, फीचर्स और रेंज तीनों के के लिए पसंद किया जाता है।

Hayasa Ira को अगर आप पसंद करते हैं या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, रेंज, बैटरी, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Hayasa Ira कीमत

कंपनी ने इस Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर को 76,750 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Hayasa Ira बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 230 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, इस बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Hayasa Ira रेंज और टॉप स्पीड

रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Hayasa Ira ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को जोड़ा गया है।

Hayasa Ira फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हायसा ईरा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को मिलते हैं।