Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होगी। गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इसके चालू होने पर, दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट रह जाएगा।
वैष्णव ने कहा, ‘मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली बुलेट ट्रेन बहुत जल्द शुरू होगी और इस प्रोजेक्ट पर काम तेज गति से चल रहा है। जब यह शुरू हो जाएगी, तो मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा में केवल 2 घंटे 7 मिनट लगेंगे।’
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project)
508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन (मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती) होंगे।
अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, लोन फ्रॉड केस में गिरफ्तार हुए पार्थ सारथी बिस्वाल कौन हैं?
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट लागत (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project Cost)
MAHSR प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत करीब 1,08,000 करोड़ रुपये है। इसमें से, जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) प्रोजेक्ट लागत का 81% यानी 88,000 करोड़ रुपये का वित्त पोषण (Financing) कर रही है।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की लागत (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Cost)
पिछले वर्ष चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने BEML लिमिटेड को दो हाई-स्पीड ट्रेनों के डिजाइन, निर्माण और कमीशनिंग का ठेका दिया था। दोनों ट्रेनसेट जापानी शिंकानसेन तकनीक पर विकसित किए जाएंगे। BEML के अनुसार, प्रत्येक हाई-स्पीड कार की कीमत 27.86 करोड़ रुपये और कुल अनुबंध मूल्य 866.87 करोड़ रुपये है।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कब होगा कंप्लीट (Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project Completion Date)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि वापी और साबरमती के बीच कॉरिडोर का गुजरात वाला हिस्सा दिसंबर, 2027 तक पूरा करने की योजना है।
उन्होंने कहा, “पूरा प्रोजेक्ट (महाराष्ट्र से साबरमती खंड) दिसंबर, 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट एक बहुत ही जटिल और तकनीकी रूप से गहन प्रोजेक्ट है।’