Tata Nano Turns in Helicopter: जिंदगी में हर किसी का एक ख्वाब होता है, कुछ हासिल करने का, कुछ बनने का। लेकिन कई बार जिंदगी की पथरीली जमीन पर ख्वाहिशों की बूंदे हवा हो जाती है। लेकिन अगर इंसान ठान ले तो पूरा न सही कुछ हद तक तो अपने सपने को पूरा कर ही सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार के मिथिलेश प्रसाद ने, जो अपने पायलट बनने की ख्वाहिश तो पूरी न कर सकें लेकिन अपनी लखटकिया कार Tata Nano को हेलिकाप्टर जरूर बना दिया।
ये कहानी है बिहार के छपरा के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद की, जो कि पेशे से किसान है। Ruptly द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के अनुसार मिथिलेश बचपन से ही पायलट बनना चाहते थें। वो इस वीडियो में बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति और परिस्थितियां सही न होने के कारण वो अपने इस सपने को पूरा न कर सकें।
इसलिए उन्होनें टाटा नैनो कार को ही हेलिकाप्टर बनाने का निर्णय लिया। उन्होनें अपनी नैनो कार को मॉडिफाई कर के उसे एक हेलिकाप्टर का लुक दिया है। हालांकि ये कार हवा में नहीं उड़ती है लेकिन इसके छत पर एक इलेक्ट्रिक मोटर के माध्यम से हेलिकाप्टर के जैसे ही पंखे लगाए गए हैं।
जो कि कार के डैशबोर्ड पर दिए गए स्वीच से ऑन होते हैं। ये पंखे किसी वास्तविक हेलिकाप्टर की ही तरह चलते हैं लेकिन ये इतनी फोर्स जेनरेट नहीं कर सकते हैं कि वो भारी भरकम कार को हवा में उठा सकें। बहरहाल, मिथिलेश की ये हेलिकाप्टर-कम-कार भले ही हवा में न उड़े लेकिन इंसानी ख्वाहिशों को पूरा करने की चिंगारी को हवा जरूर देती है।
वीडियो साभार: Ruptly