देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो भारत के बड़े एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट्स रद्द कर रही है, वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि वह पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को मैनेज करने के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इस हफ्ते पूरे देश में इंडिगो के हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करने के बाद हवाई यात्रा में उथल-पुथल मच गई है, जिसके बाद सरकार ने एयरलाइन के लिए खास राहत और बैकलॉग को पूरा करने में मदद के लिए और ट्रेनें चलाने की घोषणा की।

इंडिगो ने आज कैंसिल कीं 400 से ज्यादा फ्लाइट्स

न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने शनिवार को बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद समेत चार बड़े एयरपोर्ट से 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। इससे एक दिन पहले ही कोर्ट द्वारा जरूरी नए फ्लाइट ड्यूटी और कॉकपिट क्रू के लिए आराम के समय के नियमों के दूसरे फेज में कुछ समय के लिए बड़ी छूट हासिल की थी।

Indigo फ्लाइट संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम, जम्मू–दिल्ली राजधानी में मिलेगी अतिरिक्त सीटें, रेलवे ने किया ऐलान

साउथ सेंट्रल रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें

साउथ सेंट्रल रेलवे की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि वह शनिवार को हैदराबाद से चेन्नई, मुंबई और शालीमार (कोलकाता) जाने वाले पैसेंजर्स की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

न्यूज एजेंसी PTI ने राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया कि शनिवार को हैदराबाद से इंडिगो की 74 आउटबाउंड फ्लाइट्स कैंसिल होने की उम्मीद है। इसी तरह, दिन में आने वाली 70 फ्लाइट्स भी कैंसिल होने की संभावना है।

इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ान रद्द होने की सरकार कराएगी जांच, उच्च स्तरीय समिति के गठन का दिया आदेश

यात्रियों को हो रही परेशानी

फ्लाइट कैंसिल होने से पैसेंजर्स में गुस्सा है, जो एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर्स पर जमा हो गए और सही स्थिति जानने की मांग की।

रक्षा मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता तरुण सिंघा ने X पर एक पोस्ट में कहा, “यह पूरी तरह बकवास है! डिजीयात्रा खत्म हो गई, मैसेज मिला कि डिपार्चर तय समय से पहले रीशेड्यूल हो गया है और अब हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई है।”

एक इंटरनेट यूजर ने एक पोस्ट में कहा, “लेकिन बात यह है कि अगर आप चिल्लाएंगे नहीं तो वे कुछ नहीं करते। उदाहरण के लिए, हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक घंटे तक कोई स्टाफ नहीं था, कोई फ्लाइट की जानकारी नहीं थी। फिर एक साथी पैसेंजर ने माइक पर चिल्लाना शुरू कर दिया और आखिरकार इंडिगो का एक स्टाफ आया।”

शुक्रवार को, जब इंडिगो ने अलग-अलग एयरपोर्ट से 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, तो उसके CEO पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो मैसेज में यात्रियों को हुई बड़ी परेशानी के लिए माफी मांगी।