Jan Dhan Accounts: प्रधानमंत्री जन धन योजना, भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार की एक खास योजना है। इस योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिछले दिनों कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा था क‍ि सरकार इनएक्‍ट‍िव पीएम जन धन खातों (PM Jan Dhan account) को बंद करने की योजना बना रही है। बता दें कि पीएम जनधन योजना के तहत 0 बैलेंस के साथ बैंक अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जिसके बाद इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने वाले कई ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया था। अब इसको लेकर सरकार की तरफ से बयान आया है, आइए जानते हैं…

सरकार ने किया रिपोर्ट का खंडन

वित्त मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग ने इनएक्‍ट‍िव पीएम जनधन योजना अकाउंट को बंद करने की क‍िसी भी तरह की र‍िपोर्ट का खंडन किया है। ड‍िपार्टमेंट ऑफ फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बैंकों से इनएक्‍ट‍िव पीएम जन धन योजना खातों को बंद करने के लिए नहीं कहा है।

Bihar Pension Yojana: करोड़ों पेंशनधारियों के लिए गुड न्यूज, CM नीतीश ने ट्रांसफर किये 1227 करोड़

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए कैसे करें आवेदन?

– आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home पर जाएं।
– अब e-DOCUMENTS सेक्शन से हिंदी या अंग्रेजी जिस भाषा में चाहिए, फॉर्म डाउनलोड कर लें।
– फॉर्म को प्रिंट करवा लें।
– अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरें।
– फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर अपने पास के बैंक में जाएं।
– फॉर्म को सब्मिट करते समय मोबाइल नंबर या e-mail id मेंशन करें।

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

अगर आपके पास आधार उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज जरूरी नहीं है। अगर आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, नरेगा कार्ड आदि में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! सैलरी में हो सकता है 34% तक इजाफा

प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट होल्डर को मिलते है ये फायदे

प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट होल्डर को कई फायदे मिलते है। जिसमें जमा राशि पर ब्याज, कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं, भारत भर में धन का आसानी से अंतरण, एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 6 महीने तक इन खातों के चालू रहने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा आदि शामिल है।

कौन खुलवा सकता है इस योजना के तहत खाता?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है। अगर खाता खुलवाने वाले की उम्र 10 वर्ष से कम है तो कानूनी अभिभावक को जोड़ना होगा।