Bank Strike News Today, Bank Strike in March 2025: वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले यूनाइ़टेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions -UFBU) ने 24-25 मार्च को होने वाली बैंक हड़ताल (Bank Strike on March 24-25) को टालने का फैसला किया है। पांच दिवसीय कार्यसप्ताह (5 Day Workweek) समेत कई प्रमुख मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।
भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association- IBA), केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग (DFS) और केंद्रीय श्रम आयुक्त (CLC) के प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मीटिंग, खासतौर पर यूनियनों की मांगों को संबोधित करने के लिए आयोजित की गई थी।
शेयर बाजार में आज धूमधड़ाका, Sensex 592 अंक उछला, Nifty 23500 के पार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UFBU के मुख्य सदस्य में से एक ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉयीज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association- AIBEA) ने एक बयान में यह पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले सप्ताह एक सफल बैठक आयोजित हुई। UFBU नौ बैंक यूनियनों का गठबंधन है। यूएफबीयू में AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA और BEFI जैसे प्रमुख बैंकिंग यूनियन शामिल हैं।
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी, Sensex ने लगाई 557 की छलांग, Nifty 23350 पार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, DFS के एक जॉइन्ट सेक्रेटरी, इस मीटिंग में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए थे और बैंक कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह के प्रस्ताव के संबंध में वित्त मंत्री और डीएफएस सचिव के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी थी। इसके अलावा, IBA ने भर्ती, प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन (performance-linked incentives-PLI) और यूनियनों द्वारा उठाई गई अन्य चिंताओं पर और बातचीत का सुझाव दिया।
हितधारकों के बीच अगली बैठक अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होनी है।
क्या 24 मार्च को बैंक बंद हैं या खुले?
हड़ताल वापस लेने के चलते, देशभर में आज यानी 24 मार्च और कल यानी 25 मार्च को बैंकों में आमदिनों की तरह ही कामकाज होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, negotiable instruments act के तहत इन दिनों बैंकों में कोई छुट्टी भी नहीं है। यानी बैंक ब्रांच खुली रहेंगी और सामान्य तौर पर ही कामकाज होगा।
आरबीआई की वेबसाइट छुट्टियों के बारे में जानकारी रहती है, जो राज्य के अनुसार अलग-अलग होती है। हालांकि इन तारीखों पर बैंक बंद रहते हैं, फिर भी ग्राहक नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल एप्लिकेशन और बैंक वेबसाइटों के माध्यम से बैंकिंग सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।
मार्च में आने वाली छुट्टियां
आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, ईद-उल-फितर (Id-Ul-Fitr Bank Holiday) के मौके पर 31 मार्च को बैंकों में छुट्टी रहेगी।
मिजोरम, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में शाखाएं उस दिन बंद रहेंगी।