Bank Holiday Today: आज यानी 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को हरेला त्योहार के वजह से कई जगहों में बैंक की छुट्टी रहने वाली है। बता दें कि आरबीआई हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। ऐसे में अगर आज आपको बैंक में कुछ काम है तो यह चेक कर लें कि आपके शहर में आज बैंक बंद है या खुले?

आज बैंक क्यों बंद है?

उत्तराखंड में हरेला के अवसर पर आज बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार वर्षा ऋतु के आगमन का उत्सव मनाने का पर्व है। यह त्योहार उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की संस्कृति में बसा हुआ है। हरेला शब्द की बात करें तो हरेला शब्द हरियाली से बना है जो नई फसल की बुवाई, समृद्धि जीवन का प्रतीक है।

ओला इलेक्ट्रिक को महाराष्ट्र में बड़ा झटका! क्यों सरकार ने 90% शोरूम बंद करने का लिया फैसला

जुलाई 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

17 जुलाई 2025 को यू तिरोत की पुण्यतिथि पर रहेगी बैंको की छुट्टी

मेघालय में यू तिरोत की पुण्यतिथि पर 17 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। इस दिन मेघालय में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिन्हें मेघालय के महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाना जाता है।

19 जुलाई 2025 को रहेगी बैंक की छुट्टी

19 जुलाई को त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। यह त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्योहार है।

20 जुलाई 2025 को रहेगी बैंक की छुट्टी

20 जुलाई को रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।

26 जुलाई 2025 को रहेगी बैंक की छुट्टी

महीने का चौथा शनिवार के कारण 26 जुलाई को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई को बैंक की छुट्टी

27 जुलाई को रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।

28 जुलाई को बैंक की छुट्टी

28 जुलाई को सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी के अवसर पर बैंक की छुट्टी रहेगी।

John Abraham Net Worth: फिल्म या विज्ञापन नहीं! बिजनेस, स्टार्टअप और स्मार्ट निवेश से जॉन अब्राहम ने की तगड़ी कमाई

छुट्टी के दिन ये सुविधाएं रहेगी चालू

आप बैंक की छुट्टी के दिन भी एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बिना किसी रूकावट के ऑनलाइन लेन-देन, बिल भुगतान और अन्य ऑनलाइन सेवाएं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जुलाई महीने में छुट्टियांतारीखदिनअवसरकिस राज्य में बैंक की छुट्टी
13 जुलाईगुरुवारखराची पूजाअगरतला
25 जुलाईशनिवारगुरु हरगोबिंद जी जन्मदिवसजम्मू -कश्मीर
36 जुलाईरविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
412 जुलाईशनिवारनियमित अवकाशसभी राज्य
513 जुलाईरविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
614 जुलाईसोमवारबेह दीन्खलामशिलॉन्ग
716 जुलाई बुधवारहरेला (Harela)देहरादून
817 जुलाईगुरुवारयू टिरोट की पुण्य तिथिशिलॉन्ग
919 जुलाईशनिवारकेर पूजाअगरतला
1020 जुलाईरविवारनियमित साप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
1126 जुलाई शनिवारमहीने के आखिरी शनिवार की छुट्टीसभी राज्य
1227 जुलाईरविवारनियमित सरकारी अवकाशसभी राज्य
1328 जुलाईसोमवारद्रुक्पा त्से-जीगंगटोक