Delhi Election, Budget 2025: आखिरकार दिल्ली वालों का इंतजार खत्म हुआ और आज (7 जनवरी 2025) को दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 5 फरवरी (गुरुवार) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 8 फरवरी (शनिवार) को मतगणना की जाएगी। तारीखों के ऐलान के साथ ही ECI राजीव कुमार ने यह भी बताया कि आने वाले यूनियन बजट 2025 में केंद्र सरकार दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं कर सकती है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर सूचित करेगा कि केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया जा सकता जिससे सभी के लिए समान अवसर प्रभावित हों।
गौर करने वाली बात है कि 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट संसद में पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट से टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें हैं। और बजट में सभी राज्यों के लिए बजट एलोकेशन के साथ-साथ कई योजनाओं, परियोजनाओं का भी ऐलान किया जाता है। लेकिन विधानसभा चुनाव से बिल्कुल पहले बजट पेश होने के चलते इस बार दिल्ली के लोगों को खाली हाथ रहना पड़ेगा और उनके लिए किसी बड़ी योजना का ऐलान नहीं होने की उम्मीद है।
यूनियन बजट 2025 में निगाहें रेलवे पर, हाई-स्पीड ट्रेनों, नए रूट और Kavach सिस्टम पर हो सकता है जोर
Delhi Elections 2025: 17 जनवरी तक नामांकन
कुमार ने घोषणा की कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। चुनाव से कुछ दिन पहले पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘हम कैबिनेट सचिव को लिखेंगे कि केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया जा सकता, जिससे सभी के लिए समान अवसर प्रभावित हों।’’
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी। उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर और तमिलनाडु में इरोड विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव इसी कार्यक्रम के अनुसार होंगे।