योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट करते हुए जनता से पतंजलि आयुर्वेद का सैनिटाइजर खरीदने की अपील की है। इस ट्वीट में उन्होंने डिटॉल को निशाना बनाते हुए यह भी लिखा कि Dettol कंपनी 50 मिली का सैनिटाइजर 82 रुपये में बेच रही है, जबकि पतंजलि का 120 मिली सैनिटाइजर सिर्फ 55 रुपये में ही मिल रहा है। बाबा रामदेव ने यह ट्वीट तो अपनी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए किया था, लेकिन यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘महोदय अब रेट घट गए हैं जनता को स्वदेशी के नाम पर आप बरगला रहें है। डिटॉल का सेनेटाइजर 50 ml वाला अब 25 रुपये का है और आपका 120 ml का सेनेटाइजर 55 रुपये का है अब बताइये देश मे रहकर देश का खाकर देश की जनता को मूर्ख बनाकर क्यों लूट रहें है?’

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि यदि आप पूरे देश को परिवार ही मानते हैं तो फिर परिवार के साथ कारोबार कौन करता है? यही नहीं एक यूजर ने तो इस संकट की घड़ी में मुफ्त में देशवासियों को सैनिटाइजर देने की भी मांग की। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सेहत से समझौता न करें, सिर्फ डिटॉल ही इस्तेमाल करें।’ हालांकि कई ऐसे यूजर भी थे, जिन्होंने बाबा रामदेव का समर्थन करते हुए कहा कि पतंजिल के अन्य उत्पाद भी सस्ते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि 200 मिली सैनिटाइजर की कीमत 100 रुपये से ज्यादा नहीं रखी जा सकती। इसके बाद कई दिग्गज कंपनियों ने भी सैनिटाइजर की कीमतों को सरकार के मुताबिक तय किया है।

गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोना संकट से निपटने के लिए PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये दान करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पतंजलि और रुचि सोया के सभी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी को भी दान किया गया है। यह रकम 1.5 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा पतंजलि की ओर से अपने संस्थानों और आश्रमों के परिसरों को कोरोना से पीड़ित मरीजों को रखने के लिए इस्तेमाल करने का भी प्रस्ताव रखा है। पतंजलि के इन परिसरों में करीब 1,500 कोरोना पीड़ितों को आइसोलेशन में रखा जा सकता है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?