सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ बाबा का ढाबा को ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो ने भी अपने प्लेटफार्म पर लिस्टेड कर दिया है। जोमैटो ने ट्वीट करके बताया कि बाबा का ढाबा जोमैटो पर लिस्टेड हो गया है और फूड डिलीवरी पूरी करने के लिए उनकी टीम बुजुर्ग दंपती के साथ काम कर रही है। इसके अलावा जोमैटो ने इसपर ध्यानाकर्षण करने के लिए इंटरनेट पर मौजूद अच्छे लोगों का धन्यवाद भी किया। दरअसल एक ट्विटर यूजर के दिल्ली की बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो शेयर करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया।

इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति बता रही है कैसे कोरोनावायरस के कारण उनका बिजनेस ठप हो गया और अब उनके लिए रोजी-रोटी का गुजारा करना भी मुश्किल है। फेसबुक पर स्वाद ऑफिशियल द्वारा शेयर की गई वीडियो में बताया गया कैसे बुजुर्ग दंपत्ति 30 से 50 रूपए में शानदार ताजा खाना परोस रही है। इसके बाद ढाबा के बुजुर्ग मालिक क्ष ने बताया लॉकडाउन से पहले हमें दिन में इतनी आमदनी होती थी कि अगले दिन का गुजारा हो जाए।

लॉकडाउन के बाद कोरोनावायरस के कारण लोगों ने ढाबे पर आना बंद कर दिया जिसके बाद इस दंपत्ति की कमाई का माध्यम खत्म हो गया। इस वीडियो में दिखाया गया है कैसे बुजुर्ग मालिक बता रहा है कि सुबह 9:30 बजे ढाबा खोलने के बाद शाम तक उन्हें मुश्किल से 50 रुपए की कमाई हो पाती है। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद मालवीय नगर के स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग दंपती को मदद पहुंचानी शुरू कर दी।

इसके बाद रणदीप हुड्डा और सोनम कपूर जैसे सेलिब्रिटीज और राजनेताओं ने ऑनलाइन मदद करते हुए लोगों से बुजुर्ग दंपती के ढाबे पर खाना खाकर आने का अनुरोध किया। उम्मीद है जोमैटो की ओर से मदद का हाथ बढ़ाने से बाबा के ढाबा के दिन बदल जाएंगे। वीडियो वायरल होने के बाद कल बाबा के ढाबा पर खाना खाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी। इतने लोग मालवीय नगर के बाबा के ढाबा पर खाना खाने पहुंच रहे हैं कि बुजुर्ग दंपती के लिए इतना खाना उपलब्ध कराना भी मुश्किल हो गया।