Ayushman Bharat Yojana: देश में बढ़ते हेल्थकेयर खर्चों के बीच सरकार की एक योजना राहत बनकर आई है। इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) है। इस स्कीम में सरकार की तरफ से ऐसा अपग्रेड दिया गया है कि अब लाखों लाभार्थी परिवारों को दोगुना सुरक्षा कवच दे दिया गया है। PM-JAY के तहत पहले जहां प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता था, वहीं कई परिवारों को अब कुल 10 लाख रुपये तक का इलाज कवरेज मिल सकेगा, आइए जानते हैं…

क्या है आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना?

यहां केंद्र सरकार की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है, जिसे गरीब और कमजोर परिवारों को ज्यादा मेडिकल खर्च से बचाने के लिए शुरू किया गया है। यह स्कीम गंभीर बीमारियों के लिए हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर देती है। पूरे भारत में हजारों एम्पैनल्ड हॉस्पिटल में इलाज कैशलेस और पेपरलेस दिया जाता है।

सबसे बड़े फायदों में से एक यह है कि पहले से मौजूद सभी बीमारियां पहले दिन से ही कवर हो जाती हैं, जिससे यह एलिजिबल परिवारों के लिए एक पूरा प्रोटेक्शन प्लान बन जाता है। परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई लिमिट नहीं है और उम्र या जेंडर की कोई पाबंदी नहीं है।

किसानों के लिए खुशखबरी! KCC बनवाकर पाएं कम ब्याज पर लोन, जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और स्कीम की पूरी डिटेल

PM-JAY के तहत कौन-कौन कवर हैं?

PM-JAY के तहत, “परिवार” शब्द में मुख्य बेनिफिशियरी और उनके सभी एलिजिबल परिवार के सदस्य शामिल हैं – इसमें पति/पत्नी, बच्चे (नए जन्मे बच्चे भी), माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन, ससुराल वाले और उसी घर में रहने वाले दूसरे डिपेंडेंट शामिल हैं। सदस्यों की संख्या की कोई लिमिट नहीं है और उम्र या जेंडर की कोई पाबंदी लागू नहीं होती है।

70+ सीनियर सिटीजन के लिए एक्स्ट्रा टॉप-अप

हालांकि, सरकार ने पिछले वर्ष 70 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटिजन्स के लिए खास तौर पर 5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा कवर शुरू करके इस स्कीम को बढ़ाया। यह एक्स्ट्रा रकम मौजूदा 5 लाख रुपये की फैमिली फ्लोटर लिमिट के अलावा अलग से दी जाती है। इस तरह ऐसे परिवार का कुल हेल्थ कवर 10 लाख रुपये तक पहुंच जाता है।

40 मिनट से भी कम में मिल गया US Visa, इंटरव्यू में पूछे गए क्या-क्या सवाल? शख्स ने शेयर किया अपना अनुभव

इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या हैं?

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सिर्फ यह है कि व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए, जैसा कि उनके आधार कार्ड में दर्ज उम्र से तय होता है, आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल: कवरेज के लिए कोई आयु सीमा है?
जवाब: PM-JAY में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। 70, 80 या उससे भी अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

सवाल: क्या सालाना हेल्थ चेकअप के लिए पैसे लगते हैं?
जवाब: आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के माध्यम से सीनियर सिटीजन को निःशुल्क वार्षिक जांच, निवारक देखभाल और नियमित जांच की सुविधा मिलती है।