Atal Pension Yojana: उत्तर प्रदेश में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के लिए अब तक 1.20 करोड़ लोगों ने नामांकन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योजना के लिए नामांकन देश के अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा हुए हैं।

एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ को मिशन मोड में लागू करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल पेंशन योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया है।

कई किलो सोना-चांदी, करोड़ों की प्रॉपर्टी! पहलगाम हमले के बीच निशिकांत दुबे के गुलमर्ग फंक्शन पर बैठी जांच, जानें नेटवर्थ

बयान के मुताबिक, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में योजना का प्रचार-प्रसार किया गया और बैंकों व अन्य समितियों को भी इस अभियान से जोड़ा गया। बयान में बताया गया कि कुल आठ प्रमुख बैंकों सहित कुल 60 हितधारकों के जरिए अटल पेंशन योजना को संचालित किया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, जिन जिलों में सबसे ज्यादा नामांकन हुए उनमें प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, फतेहपुर और कानपुर नगर जैसे जिले शामिल हैं। अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष के भारतीय नागरिक मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर छोटी राशि जमा करा सकते हैं और यह राशि उनके बैंक खाते से स्वचालित रूप से जमा होती है।

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने का भाव कहां जा पहुंचा? खरीदने से पहले जान लें अपने शहर में आज लेटेस्ट गोल्ड रेट

व्यक्ति को 60 की उम्र पूरी करने के बाद 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है। कम उम्र में शुरू करने पर योगदान कम होता है और अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलती है तथ दोनों की मृत्यु के बाद जमा राशि नामांकित व्यक्ति को दी जाती है। योजना के लिए आवेदन बैंक, डाकघर या ऑनलाइन किया जा सकता है। 

क्या है अटल पेंशन योजना

Atal Pension Yojana: 2015 में शुरु हुई अटल पेंशन योजना (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। अगर आप भी नए साल में किसी सरकारी स्कीम में थोड़ा निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं केंद्र सरकारी की इस गारंटीड पेंशन स्कीम के बारे में। यह स्कीम आपके तब काम आएगी जब आप 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के होंगे और कमाई नहीं कर रहे होंगे तो आपको एक निश्चित मासिक आय मिलती रहेगी। जानें इस योजना के बारे में सबकुछ विस्तार से

एजेंसी इनपुट के साथ