सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली एयर एशिया इंडिया की 2018 तक बेड़े का आकार बढ़ाकर 20 करने की योजना है। इसके साथ कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन के लिए पात्र हो जाएगी। एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अमर अबरोल ने कहा कि एयरलाइन जल्दी ही अपने बेड़े में आठवें विमान को जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस 8 अक्टूबर से हैदराबाद और कोची के बीच फ्लाइट भी शुरू करेगी। शुरुआत में कंपनी इस रूट पर लिमिटेड टाइम ऑफर भी देगी है, जहां यात्री 2999 रुपए (सभी करों और शुल्क समेत) में इस रूट पर यात्रा कर सकेंगे।

एबरोल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी योजना को एयर एशिया के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत 2017 या 2018 तक विमानों के बेड़े की संख्या बढ़ाकर 20 करने की योजना है। हम जल्द-से-जल्द 20 विमान चाहते हैं। इससे हम अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सेवा दे सकेंगे। 2018 के अंत तक मुझे लगता है कि हमारे पास 20 विमानों का बेड़ा होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी विस्तार योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जल्दी ही ‘लाखों डालर’ निवेश करेगी। हालांकि उन्होंने राशि का खुलासा नहीं किया है।

इसके अलावा कंपनी ने कंपनी ने रियो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय स्वर्ण पदक विजेता को जीवन पर्यन्त मुफ्त उड़ान तथा रजत पदक एवं कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: पांच साल और तीन साल के लिए मुफ्त उड़ान सेवा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है। एयर एशिया इंडिया टाटा संस लि. और एयर एशिया का संयुक्त उद्यम है, जिसने पहले दौर के वित्त पोषण में 3 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी।

मेडलिस्टों को मुफ्त यात्रा की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।