Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट गुरुवार दोपहर को टेक ऑफ करने के तुरंत बाद क्रैश हो गई। यह फ्लाइट रिहायशी इलाके में क्रैश हुई, इस पर कुल 242 लोग सवार थे। ये खबर सुनते ही हर कोई सदमे में है। इस भयावह घटना पर कई लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और कहा कि हम हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है।

‘हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार’ – मुकेश अंबानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने लिखा, “नीता और मैं तथा पूरा रिलायंस परिवार अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जानमाल की भारी क्षति से अत्यंत दुखी हैं। हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में, रिलायंस चल रहे राहत प्रयासों को अपना पूर्ण और अटूट समर्थन देता है तथा हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है। हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभावित सभी लोगों को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति और सांत्वना मिले। ओम शांति।”

किसानों के खातों में कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर गौतम अडानी की प्रतिक्रिया

गौतम अडानी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 की इस त्रासदी से हम सदमे में हैं और बहुत दुखी हैं। जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम सभी अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं।”

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व CM की मौत

अहमदाबाद, गुजरात विमान हादसा

गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में कम से कम 91 की मौत की खबर है। इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और 7 पुर्तगाल से थे। DGCA ने इसकी जानकारी दी है।

संपर्क के लिए जारी नंबर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान हादसे के बाद ऑपरेशनल कंट्रोल रूम एक्टिवेट कर दिया है। यहां संपर्क करने के लिए 011-24610843 , 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। किसी भी जानकारी के लिए 9974111327 पर संपर्क किया जा सकता है। अहमदाबाद सिटी पुलिस की तरफ से 07925620359 आपातकालीन नंबर जारी किया गया है।