Raghav Chadha Net worth: राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आम आदमी पार्टी के नेता हैं। राघव देश में संसद के सबसे युवा मेंबर हैं और पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने 2012 में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी। 11 नवंबर 1988 को जन्मे राघव चड्ढ़ा को उनकी दमदार और बेबाक स्पीच के लिए जाना जाता है। साल 2020 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की भारी जीत में भी राघव ने बड़ी भूमिका निभाई। पिछले कुछ हफ्तों से राघव चड्ढा को बॉलीवुड एक्सट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ देखा गया। जिसके बाद यह हलचल तेज हो गई कि दोनों शादी करने वाले हैं। क्या आपको पता है कि राघव और परिणीति के पास कितनी संपत्ति है? जानिए दोनों हस्तियों की नेट वर्थ…
राघव चड्ढा का पॉलिटिकल करियर
राघव चड्ढा की मुलाकात आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से अन्ना हजारे के ‘India Against Corruption’ आंदोलन के दौरान हुई थी। 2012 में अरविंद केजरीवाल ने राघव को दिल्ली लोकपाल बिल ड्राफ्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद राघव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके सियासी करियर ने लगातार नई ऊंचाइयां हासिल की। राघव ने खुद को आम आदमी पार्टी के बड़े नेता के तौर पर स्थापित किया। इसके साथ ही वह पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बने।
अभी सुर्खियों में क्यों हैं राघव?
जैसा कि हमने बताया कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरें हाल ही में आईं। इसकी वजह है दोनों को एक साथ कई बार कैमरे में कैद किया गया। ऐसी खबरें आईं कि ये दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
राघव चड्ढा की नेट वर्थ
कई लोगों को यह नहीं पता है कि एक राजनेता के अलावा राघव एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) से की है। और इसके बाद EMBA में सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए वह लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स (LSE) चले गए। राघव चड्ढा ने श्यमा मालपानी, Deloitte और ग्रांट थॉर्न्टन जैसी कंपनियों के साथ काम किया है। राघव एक आम आदमी वाली जिंदगी जीते हैं और एक अनुमान के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 50 लाख रुपये है।
राघव चड्ढा की संपत्ति
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव ने 37 लाख रुपये का एक मकान खरीदा है। इसके अलावा राज्य सभा सांसद के पास एक मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार और 90 ग्राम सोने के गहने भी हैं। इनकी कीमत करीब 4,95,000 रुपये है। MyNeta.info पर दिए गए डेटा के मुताबिक, उनके पास कुल 36,99,471 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा आप नेता के पास करीब 6 लाख रुपये के डिबेन्चर्स, बॉन्ड और शेयर्स भी हैं।
वहीं परिणीति की बात करें तो वह राघव से काफी अमीर हैं। राघव चड्ढा की जितनी कुल संपत्ति है, उतना परिणीति एक महीने में कमा लेती हैं। caknowledge.com के मुताबिक, परिणीति फिल्मों और एंडोर्समेंट से लगभग हर महीने 40 लाख रुपए की कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है। खबरों के अनुसार, परिणीति और राघव ब्रिटेन में लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स (LSE) में साथ पढ़े हैं औ वहीं से वह दोस्त बने।