Aamir Khan buys new flat: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपना रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ ने मुंबई में बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित Bella Vista Apartments में एक नया लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। आमिर का नया फ्लैट रेडी-टू-मूव-इन है और करीब 1027 स्क्वायर फीट में फैला है। बता दें कि उनके पास पहले से इसी बिल्डिंग में 9 फ्लैट भी हैं।

IRCTC Special Trains: रेलवे ने इन दो स्टेशन के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन सर्विस, चेक करें रूट, शेड्यूल, स्टॉपेज और टाइमिंग

आमिर खान के नए पाली हिल अपार्टमेंट की कीमत: Aamir Khan’s New Pali Hill Property Cost

SquareYards.com के मुताबिक, आमिर खान ने 9.75 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की नेट वर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये है। जानकारी के मुताबिक, आमिर के नए फ्लैट को 25 जून, 2024 को खरीदा गया और इसके लिए 58.5 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई गई।

हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आमिर खान पहले से Bella Vista Apartments की कुल 24 यूनिट में से 9 के मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास Marina Apartments में भी कई फ्लैट हैं। बता दें कि यह फ्लैट रीडिवेलपमेंट के लिए तैयार है।

Rhea Chakraborty Net Worth: महंगी गाड़ियां और लाखों का फ्लैट, आलीशान जिंदगी जीती हैं रिया चक्रवर्ती, फिल्में फ्लॉप लेकिन करोड़ों में दौलत

आमिर खान का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो:Aamir Khan’s Real Estate Portfolio

आमिर खान का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट्स के अलावा एक्टर के पास मुंबई के कार्टर रोड पर भी एक अपार्टमेंट है। उनके पास पंचगनी में एक फार्महाउस है। यूपी में भी आमिर के पास कई प्रॉपर्टीज हैं।

DNA इंडिया के मुताबिक, आमिर खान के पास अमेरिका के लॉस एंजेलिस में करीब 75 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक लग्जीरियस मेंशन भी है।

आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट: Aamir Khan’s Upcoming Projects

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। इसके अलावा काजोल के साथ फिल्म ‘सलाम वेंकी’में आमिर एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखे थे। आमिर खान एक बार फिर फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं जिसमें उनके साथ जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी दिखेंगे। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 2025 में रिलीज होगी।

इसके अलावा आमिर खान ‘लाहौर 1947’ को अपने प्रोडक्शन बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ के तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को राज कुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और आमिर का इसमें कैमियो है।