TVS Motor अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में मौजूद है जिसे कंपनी ने जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। हालांकि, पिछले साल मई में व्यापक रूप से अपडेटेड आईक्यूब की शुरुआत के बाद इसकी इलेक्ट्रिफिकेशन की यात्रा शुरू हुई थी।

अब कंपनी ने इस स्कूटर को मिली सफलता को लेकर एक बड़ी अपडेट देते हुए बताया है कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट पार चुका है, इस बिक्री के साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो गया है।

इस आर्टिकल में आप जान लीजिए टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स ग्रोथ के साथ इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

TVS iQube की बिक्री: जनवरी 2022 से जून 2023 तक

माह और वर्ष बिक्री(यूनिट में)
जनवरी 2022 1,529
फरवरी 2022 2,238
मार्च 2022 1,799
अप्रैल 2022 1,420
मई 2022 2,637
जून 2022 4,668
जुलाई 2022 6,304
अगस्त 2022 4,418
सितंबर 2022 4,923
अक्टूबर 2022 8,103
नवंबर 2022 10,056
दिसंबर 2022 11,071
जनवरी 2023 12,169
फरवरी 2023 15,522
मार्च 2023 15,364
अप्रैल 2023 6,227
मई 2023 17,953
जून 2023 14,462
कुल 1,40,863 यूनिट
TVS iQube sales growth

जनवरी 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1.5 लाख से अधिक यूनिट बेचने में कामयाब रही। जबकि पहली 10,000 इकाइयों की बिक्री में लगभग दो साल लगे, TVS ने पिछले 18 महीनों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1.40 लाख से अधिक यूनिट को बेचा है। अपडेटेड टीवीएस आईक्यूब में बेहतर राइडिंग रेंज, नए फीचर्स और स्टाइलिंग अपडेट मिलते हैं जिससे इसकी मांग बढ़ाने में मदद मिली।

TVS iQube: कीमत

टीवीएस आईक्यूब को कंपनी ने दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और एस के साथ मार्केट में उतारा है। कीमत के बारे में बात करें तो इसके स्टैंडर्ड एडिशन की शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जबकि इसके ‘एस’ एडिशन की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1.61 लाख रुपये है।

TVS iQube: बैटरी पैक और मोटर

टीवीएस आईक्यूब में कंपनी ने 3.04 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी पैक के साथ 3kW रेटेड बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर को लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि 4 घंटा 30 मिनट की चार्जिंग में यह बैटरी पैक फुल चार्ज हो जाता है।

TVS iQube: रेंज और टॉप स्पीड

टीवीएस मोटर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद आइक्यूब इलेक्ट्रिक 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और इस रेंज के साथ 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।