Car sunroof एक ऐसा प्रीमियम फीचर है जिसकी डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है। सनरूफ की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी नई कारों में इस फीचर को दिया जाने लगा है। अगर आप भी कम से कम बजट में एक सनरूफ कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए देश में मौजूद सबसे सस्ती टॉप 4 कारों की डिटेल जो 8 लाख रुपये के बजट में आपकी हो सकती हैं।
Top 4 Cheapest Sunroof Cars
Hyundai i20
हुंडई आई20 हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जो स्पोर्टी डिजाइन, माइलेज और अपने सनरूफ जैसे कई फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है। हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.88 लाख रुपये हो जाती है।
हुंडई आई20 में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प दिया है। इस कार की माइलेज 19.65 से 21.0 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hyundai Venue
सनरूफ वाली सबसे सस्ती कारों में दूसरी कार है हुंडई वेन्यू जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप में जाने पर 13.18 लाख रुपये हो जाती है। (एक्स शोरूम, दिल्ली)
हुंडई वेन्यू में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है।
Kia Sonet
किआ सोनेट सनरूफ कार सेगमेंट की तीसरी सबसे कम कीमत वाली कार है जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये तक जाती है।
किआ सोनेट के इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इस कार की माइलेज पेट्रोल पर 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Tata Nexon
सनरूफ कारों में सबसे सस्ता चौथा विकल्प है टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी जो सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर के साथ आती है और यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इस एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा नेक्सन में मिलने वाले दो इंजन में पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। टाटा नेक्सन की पेट्रोल पर माइलेज 17.33kmpl और डीजल पर 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।