भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में जुलाई 2023 पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए एक पॉजिटिव ग्रोथ वाला महीना साबित हुआ है जिसमें कार निर्माताओं द्वारा 3.52 लाख कारों को बेचा गया है। इस बिक्री में 3 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 7.4 प्रतिशत की मंथ-ऑन-मंथ सेल्स ग्रोथ भी दर्ज की गई है। इन कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एसयूवी सेगमेंट में देखने को मिली है। अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए जुलाई महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।

Top 10 Best Selling SUVs July 2023

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जुलाई 2023 के महीने में एसयूवी बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही। पिछले महीने, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 16,543 इकाइयां बेचने में कामयाब रही, जिसमें सालाना 70 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई।

Hyundai Creta

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा है जिसकी 14,062 यूनिट को कंपनी जुलाई में बेचने में सफल रही है। पिछले साल जुलाई 2022 में कंपनी इस एसयूवी की सिर्फ 12,625 यूनिट को ही बेच सकी थी। कंपनी को इस एसयूवी से 11 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल हुई है।

Maruti Fronx

लिस्ट की तीसरी एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। लॉन्च होने के बाद से ही इस एसयूवी को बड़ी सफलता मिल रही है जिसका सबूत है जुलाई 2023 में इसकी 13,220 यूनिट की बिक्री होना।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में चौथी एसयूवी है जिसकी 12,349 यूनिट को कंपनी ने इस जुलाई 2023 में बेचा है जबकि पिछले साल जुलाई 2022 में कंपनी ने इसकी 14,214 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई 13 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ के बाद भी यह एसयूवी इस लिस्ट में चौथा पायदान बचाने में कामयाब हुई है।

Tata Punch

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा पंच इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आई है। कंपनी ने जुलाई 2023 में इसकी 12,019 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल जुलाई 2022 में इसकी सिर्फ 11,007 यूनिट की बिक्री ही हो सकी थी। टाटा पंच से टाटा मोटर्स को 9 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल हुई है।

Mahindra Scorpio (N + Classic)

इस लिस्ट में छठे नंबर है महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन क्लासिक जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। जुलाई 2023 में इसकी 10,522 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि जुलाई 2022 में इसकी महज 3,803 यूनिट ही बिक सकी थी। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन क्लासिक इस लिस्ट की इकलौती एसयूवी है जिसे 177 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल हुई है।

Hyundai Venue

बेस्ट सेलिंग एसयूवी में सातवें नंबर पर हुंडई वेन्यू है जिसकी 10,062 यूनिट को कंपनी जुलाई में बेच सकी है लेकिन जुलाई 2022 में इसकी 12,000 यूनिट की बिक्री हुई थी। साल-दर-साल बिक्री में आई 16 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी यह एसयूवी टॉप 10 में से 7वें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही है।

Kia Seltos

किआ मोटर्स ने हाल ही में सेल्टोस का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया है जिसके चलते यह एसयूवी टॉप 10 की लिस्ट में 8वीं पोजीशन हासिल करने में कामयाब हुई है। कंपनी ने जुलाई 2023 में इसकी 9,740 यूनिट की बिक्री की है जबकि जुलाई 2022 में इसकी 8,541 यूनिट को ही बेचा जा सका था। इस एसयूवी ने 14 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल की है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इस वक्त एसयूवी सेगमेंट में हॉट टॉपिक बनी हुई है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी इसकी 9,079 यूनिट जुलाई 2023 में बेचने में कामयाब रही है।

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने वाली नई एसयूवी है जो हुंडई मोटर की सबसे कम कीमत वाली एसयूवी है। लॉन्च के पहले महीने यानी जुलाई 2023 में ही कंपनी इसकी 7,000 यूनिट बेचने में कामयाब रही है।