मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप ओडिसी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है। बिल्कुल नई Odysse Vader ई-मोटरसाइकिल को भारत में 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, अहमदाबाद में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, इस बाइक को कम कीमत में लंबी रेंज बनाया गया है जो डिजाइन के मामले में भी आकर्षक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को पूरे भारत में मौजूदा 68 डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है।

अगर आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए जान लीजिए Odysse Vader ELectric Bike की कीमत, रेंज, फीचर्स सहित बुकिंग प्रोसेस की कंप्लीट डिटेल।

Odysse Vader Electric Bike Price and Booking

ओडिसी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी ओडिसी डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग के लिए 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Odysse Vader Electric Bike: बैटरी पैक और मोटर

Odysse Vader में 3.7 kWh AIS 156 स्वीकृत लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ 3 kW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है। Odysse इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी और पावरट्रेन पर 3 साल की वारंटी दे रही है।

Odysse Vader Electric Bike: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड को भी दिया है।

Odysse Vader Electric Bike: फीचर्स और सेफ्टी और सुरक्षा

फीचर्स की बात करें तो Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलता है जो Google मैप्स नेविगेशन भी प्रदान करता है। यह IoT फीचर्स जैसे लाइव ट्रैकिंग, इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग और बहुत कुछ सपोर्ट करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया गया है।

Odysse Vader Electric Bike पर कंपनी ने क्या कहा

लॉन्च के मौके पर ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, ”तकनीकी रूप से उन्नत और इनोवेटिव मोटरबाइक वीएडीईआर पेश करते हुए मैं रोमांचित हूं। हमारा लक्ष्य टिकाऊ और सस्ती गतिशीलता प्रदान करना है जो सभी के लिए सुलभ हो। हम 2023 की तीसरी तिमाही में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। हम साल के अंत तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 150 से अधिक तक बढ़ाने का भी इरादा रखते हैं, और हम आशा करते हैं कि इस पहल से हमारी बिक्री में कम से कम 300% की वृद्धि होगी।