भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ कैप्टन कूल जितना अपने स्पेशल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं उतना ही वो गाड़ियों के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं। एमएस धोनी के पास गाड़ियों का काफी बड़ा कलेक्शन है जिसमें अलग अलग सेगमेंट की कार और बाइक शामिल हैं। हाल ही में एमएस धोनी को मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी (Mercedes-AMG G63 SUV) चलाते हुए देखा गया था।
कैप्टन कूल माही के गेराज में शामिल होने वाली लेटेस्ट कार Mercedes-AMG G63 SUV है। आइकॉनिक ओल्ड स्कूल मर्सिडीज एसयूवी को पसंद करने वाले लोगों में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर जैसे क्रिकेटरों सहित सेलिब्रिटी प्रशंसकों की एक लंबी लिस्ट है। एमएस धोनी की इस जी63 को करीब से देखने पर पता चलता है कि माही ने इसमें वीवीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट 0007 को लगाया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह, धोनी भी जर्सी नंबर 7 पहनते हैं।
इस साल फरवरी में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने G63 एसयूवी की कीमत 75 लाख रुपये बढ़ा दी थी, जिसके बाद एएमजी जी-वैगन की कीमत 3.30 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है। बुकिंग केवल विशेष मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों के लिए निमंत्रण के आधार पर थी। जैसे ही भारतीय बाजार में G63 को प्राथमिकता दी गई, SUV के लिए प्रतीक्षा अवधि घटकर 12 से 16 महीने हो गई है।
Mercedes-AMG G 63: इंजन स्पेसिफिकेशन
मर्सिडीज-एएमजी जी 63 को पावर देने के लिए कंपनी ने 4-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन लगाया है। यह इंजन 577 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर को जोड़ा गया है।
एमएस धोनी का विदेशी कार कलेक्शन
महेंद्र सिंह धोनी हार्डकोर ऑफ-रोडर्स के हार्डकोर फैन हैं और उनके गैराज में पूरी तरह से फुल रिस्टोर लीजेंड्री निसान जोंगा, हमर एच2 और जीप चेरोकी ट्रैकहॉक शामिल हैं। क्रिकेटर के पास फोर्ड मस्टैंग 1970 और पॉन्टियक फायरबर्ड ट्रांस एम जैसी कुछ रेट्रो अमेरिकी मसल कारें भी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रोल्स रॉयस सिल्वर व्रेथ II के भी प्राउड ओनर हैं।