MG India ने भारत में मौजूद अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को अपडेट करते हुए इसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लॉन्च कर दिया है। एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) के इस अपडेट एडिशन को 27.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है। मगर यह कीमत इंट्रोडक्टरी हैं जो आने वाले समय में बढ़ाई जा सकती है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।
ADAS लेवल 2 फ़ंक्शन के साथ आने वाली MG ZS EV ऑटोनॉमस लेवल-2, (एडीएएस) में फीचर्स का सेट विभिन्न ड्राइविंग कंडीशन में असिस्टेंस, कंट्रोल और कंफर्ट प्रदान करके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
एमजी जेडएस ईवी की ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) तकनीक सेंसिटिविटी को तीन लेवल (लो, मीडियम और हाई) और वॉर्निंग के तीन लेवल हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल पर काम करती है, जो यात्रियों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस और सेफ्टी को बढ़ाती है। इस सुइट में ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए), फॉरवर्ड कोलेजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), स्पीड असिस्ट सिस्टम (एसएएस), लेन असिस्ट फंक्शन और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) शामिल हैं।
MG ZS EV: बैटरी पैक
बैटरी पैक की बात करें तो ZS EV में 50.3kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 177 PS की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि 7.4kW AC चार्जर का इस्तेमाल करके 8.5 से 9 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 50kW DC फास्ट चार्जर से केवल 60 मिनट में बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
MG ZS EV: ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड
एमजी इंडिया दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस एसयूवी से 461 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा कंपनी स्पीड को लेकर एक और दावा करती है कि यह एसयूवी 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
MG ZS EV: फीचर्स
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल है। इसमें कनेक्टेड कार तकनीक और एक वायरलेस फोन चार्जर भी मिलता है।
MG ZS EV: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिलने के बाद इस एसयूवी की सेफ्टी पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है।