Electric Cars सेगमेंट में एमजी मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को लॉन्च कर दिया है। इस कार का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के साथ होना है। अगर आप भी इन दोनों में से किसी कार को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स रेंज, बैटरी और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट कंपेयर रिपोर्ट।

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV Compare Report

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: Price

एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी को 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जबकि टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये है। कीमत के आधार पर एमजी कॉमेट ईवी अपनी विरोधी टाटा टियागो से करीब 71 हजार रुपये सस्ती है।

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: Battery Pack and Driving range

17.3kWh का बैटरी पैक लगाया गया है जिससे फुल चार्ज पर कंपनी 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है जबकि टाटा टियागो ईवी में कंपनी ने 19.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा टाटा मोटर्स की तरफ से किया गया है। बैटरी पैक में टाटा टियागो थोड़ी बेहतर नजर आती है लेकिन ड्राइविंग रेंज के मामले में दोनों कार एक समान हैं।

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: Features

फीचर्स की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में ट्विन 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती हैं जिसमें पहली फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा 100 से ज्यादा वॉयस कमांड, डुअल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

टाटा टियागो ईवी में मिलने वाले वाले फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Jansatta Expert Opinion

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV के कंपेयर में एमजी कॉमेट टाटा टियागो से सस्ती है मगर ड्राइविंग रेंज के मामले में दोनों कार एक समान हैं। सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो एमजी कॉमेट में 4 लोगों की सीटिंग है जबकि टाटा टियागो ईवी में 5 लोग आराम से बैठकर यात्रा कर सकते हैं। अगर आप छोटी और कॉम्पैक्ट कार चाहते हैं तो एमजी कॉमेट खरीद सकते हैं वरना इस कीमत में टाटा टियागो ईवी एक बढ़िया विकल्प साबित सकती है।