Maruti Suzuki अपनी नई प्रीमियम एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को जल्द ही लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग प्रोसेस को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। कंपनी अपने इस प्रीमियम प्रोडक्ट को अपनी नेक्सा रेंज के जरिए बेचेगी। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसकी बुकिंग प्रोसेस से लेकर फीचर्स, इंजन, कीमत और राइवल्स की डिटेल।
Maruti Suzuki Invicto: बुकिंग प्रोसेस और टोकन अमाउंट
मारुति सुजुकी इनविक्टो को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है इसके अलावा नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर भी इस एमपीवी की बुकिंग ऑफलाइन मोड में की जा सकती है। कंपनी ने इस एमपीवी की बुकिंग लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
Maruti Suzuki Invicto: लॉन्च और कीमत
मारुति सुजुकी इनविक्टो के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी कीमत का खुलासा कंपनी 5 जुलाई 2023 के दिन करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनविक्टो को 20 से 25 लाख रुपये के बीच की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Invicto: डिजाइन और प्लेटफॉर्म
मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है जिसे सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। मारुति सुजुकी इनविक्टो के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर पर कंपनी दो क्रोम स्लैट्स के साथ एक नए डिजाइन का ग्रिल लगाने के साथ नए डिजाइन की हेडलाइट, अपडेट फ्रंट और रियर बंपर के अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील देगी ताकि इसे टोयोटा हायराइडर से अलग दिखाया जा सके।
Maruti Suzuki Invicto: इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ नए फीचर्स के साथ उन सभी फीचर्स को दिया जाएगा जो इनोवा हाइक्रॉस में मिलते हैं। इसके अलावा कीमत को कम रखने के लिए मारुति सुजुकी कुछ फीचर्स में कटौती भी कर सकती है।
Maruti Suzuki Invicto: पावरट्रेन
इनोवा हाइक्रॉस की तरह की तरह मारुति सुजुकी इनविक्टो भी 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है जिसके साथ ई-सीवीटी मिलने की संभावना है। एंट्री-लेवल ट्रिम्स में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CVT के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
Maruti Suzuki Invicto: राइवल्स
मारुति सुजुकी इनविक्टो के एमपीवी सेगमेंट में उतरने के बाद इसका मुकाबला, अपनी टोयोटा सिबलिंग, इनोवा हाइक्रॉस के अलावा किआ कार्निवल के साथ भी होना तय है।