Mahindra Thar ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में अपने दो एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ मौजूद है जिसमें पहला पहला AX(O) और LX है। इन दोनों वेरिएंट के साथ कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प देती है। मगर हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसका तीसरा वेरिएंट लॉन्च कर सकती है जिसमें 4 व्हील ड्राइव का फीचर दिया जाएगा।
AUTOCAR INDIA पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एंट्री लेवल थार का 4X4 वेरिएंट लॉन्च कर सकती है जो AX(O) ट्रिम के नीचे स्टेबिलिश किया जाएगा। इस वेरिएंट के साथ कंपनी 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प देगी।
Entry Level Mahindra Thar 4X4
महिंद्रा थार के नए आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को जनवरी 2023 में पेश किया गया था जिसे हल्के डीजल इंजन और ऑफ रोड हार्डवेयर की कमी के साथ मार्केट में उतारा गया है। मगर कंपनी सस्ती थार का एंट्री-लेवल 4WD वैरिएंट पेश कर सकती है उस वेरिएंट का नाम AX AC होने की संभावना है।
इसके साथ ही कंपनी इस वेरिएंट से कुछ फीचर्स को हटा सकती है जो वर्तमान में AX(O) ट्रिम के साथ मिलते हैं। महिंद्रा ने बेयर बोन्स वाले AX ट्रिम की पेशकश की थी, लेकिन इसे बंद कर दिया गया था क्योंकि यह साइड-फेसिंग बेंच सीटों के साथ आया था, जो क्रैश टेस्ट के साथ अच्छा नहीं था। अपकमिंग AX AC ट्रिम, हालांकि, आगे की ओर वाली सीटों के साथ चार सीटों वाला होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सस्ती थार का 4WD वेरिएंट मारुति सुजुकी की अपकमिंग 5 डोर जिम्नी एसयूवी के सामने उतारा जा सकता है जो मई में लॉन्च होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर के रूप में थार की मौजूदा कीमतों को कम कर देगी। जिसे देखते हुए थार के इस नए ट्रिम को वैकल्पिक रूप से ऑफ-रोडिंग के लिए एक्साइटेड लोगों को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया जा सकता है।
Entry Level 4X4 Thar में क्या मिलेंगे इंजन विकल्प
थार वर्तमान में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। बेस-स्पेक 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 118hp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जिसके साथ रियर-व्हील-ड्राइव का फीचर मिलेगा।
दूसरा इंजन 152hp की पावर और 300Nm पीक टॉर्क वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। तीसर इंजन 130hp की पावर और 300Nm पीक टॉर्क वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन हैं और इस इंजन के साथ भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कंपनी डीजल इंजन केवल 4WD की का विकल्प देती है जबकि पेट्रोल को 4WD और RWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन मिलते हैं। आगामी AX AC ट्रिम संभवतः बाद के दो इंजनों और MT 4×4 की आड़ में उपलब्ध होगा।
Entry Level 4X4 Thar कीमत और राइवल्स
वर्तमान मार्केट में महिंद्रा थार का एकमात्र राइवल है Force Gurkha लेकिन इसका मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर के साथ होना है। थार के डीजल वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 9.99 लाख-16.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि पेट्रोल संस्करण की कीमत 13.49 लाख-15.82 लाख रुपये के बीच है, दोनों कीमतें एक्स-शोरूम मुंबई हैं।