IPL 2023 में अपनी भोजपुरी कमेंट्री से दर्शकों को झमाझम मजा दिलाने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं बल्कि गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भी हैं।
मगर इस बार रवि किशन अपनी किसी फिल्म या राजनीति के लिए नहीं बल्कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी गर्दा उड़ाने वाली भोजपुरी कमेंट्री के चलते चर्चा में बने हुए हैं जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आईपीएल कमेंट्री के भोजपुरी वर्जन को लेकर चल रही दीवानगी को देखकर समझ आता है।
आईपीएल 2023 में अपनी दमदार भोजपुरी से दर्शकों को मजा दिलाने वाले भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि एक्टिंग और राजनीति के अलावा उनको लग्जरी कारों का भी खासा शौक है।
Ravi Kishan Car Collection Full Detail
अगर आप भी इस रवि किशन को पसंद करते हैं और आईपीएल 2023 के मैचों में उनकी भोजपुरी कमेंट्री का मजा ले रहे है तो बिना देर किए यहां जान लीजिए रवि किशन कार कलेक्शन का कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल हैं बीएमडब्ल्यू से लेकर जैगुआर तक की कार।
Ravi Kishan Jaguar XF 2018
जगुआर एक्सएफ रवि किशन कार कलेक्शन में मौजूद सबसे महंगी कारों में से एक है जिसे 2018 में खरीदा गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 71.60 लाख रुपये से लेकर 76 लाख रुपये तक जाती है। इस लग्जरी कार की टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी स्पीड को लेकर दावा करती है कि ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 7.6 सेकंड में हासिल कर लेती है।
Ravi Kishan BMW X5 2010
आईपीएल 2023 के भोजपुरी कमेंटेटर रवि किशन के कार कलेक्शन में अगली कार है बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) जो एक लग्जरी एसयूवी है। इस यह रवि किशन की पहली लग्जरी का है जिसे वर्ष 2010 में खरीदा गया था। बीएमडब्ल्यू एक्स5 की शुरुआती कीमत 79.90 लाख रुपये से शुरू होकर 98.50 लाख रुपये तक जाती है। इस कार की टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5.5 सेकंड में हासिल कर लेती है।
Ravi Kishan Mercedes Benz 2016
आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री से रंग जमा रहे रवि किशन के कार कलेक्शन में अगली कार 2016 में खरीदी गई लग्जरी मर्सिडीज बेंज है जिसकी कीमत 46.50 लाख रुपये से 50.50 लाख रुपये के बीच है। इस का की टॉप स्पीड 219 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
Toyota Crysta 2017
बीजेपी सांसद रवि किशन के कार कलेक्शन का आखिरी कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है जो एमपीवी सेगमेंट की एक पावरफुल और पॉपुलर एमपीवी है। रवि किशन ने इस एमपीवी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान खरीदा था। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 15 से 19 लाख रुपये तक जाती है।
Ravi kishan car collection में मौजूद कारों की डिटेल उनके चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन को लग्जरी बाइक्स का शौक भी है और उनके इस शौक के चलते उनके गैराज में गई महंगी बाइक्स भी मौजूद हैं जिसमें कावासाकी निंजा रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक के अलावा और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्रूजर बाइक भी शामिल है।