scorecardresearch

Top 3 Affordable Sedan Cars: 7 लाख में मिलने वाली टॉप 3 सेडान, जो बन सकती हैं जो आपके लिए डिजाइन, माइलेज और फीचर्स का बेस्ट ऑप्शन

Top 3 Low Budget Sedan Cars जो जिनमें ज्यादा माइलेज के साथ 419 लीटर तक का बूट स्पेस भी मिलता है।

Top 3 Low Budget Sedan Cars । Top 3 Best Mileage Sedan Cars । Top 3 Cheapest Sedan Cars India । Top 3 Budget Sedan Cars
Top 3 Cheapest Sedan Cars India जो कम बजट में देती हैं 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज।

Sedan Cars की डिमांड हैचबैक कारों के बाद सबसे ज्यादा होती है जिसकी वजह है मिड रेंज में आने वाली इन कारों में आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और माइलेज का मिलना। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) तक की सेडान कार बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

Top 3 Affordable Sedan Cars In India

सेडान सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से आज आप जानेंगे देश की सबसे सस्ती टॉप 3 सेडान कारों की डिटेल जो 7 लाख रुपये के बजट में आपके लिए डिजाइन, माइलेज और फीचर्स का बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।

Tata Tigor

टाटा टिगोर मौजूदा रेंज में सबसे कम कीमत वाली सेडान कार है जिसके चार ट्रिम्स कंपनी मार्केट में उतार चुकी है। टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 6.20 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर 8.90 लाख रुपये हो जाती है। इस सेडान में मिलने वाला बूट स्पेस 419 लीटर है।

टाटा टिगोर में कंपनी ने 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी के अनुसार, इस सेडान की माइलेज 19.60 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hyundai Aura

अफोर्डेबल सेडान की लिस्ट में दूसरी कार हुंडई ऑरा है जिसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 8.87 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस कार के चार ट्रिम अब तक मार्केट में उतारे हैं।

हुंडई ऑरा में मिलने वाला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर के साथ 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। हुंडई मोटर्स का माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर इस लिस्ट में सबसे कम कीमत वाली तीसरी सेडान कार है जिसके चार ट्रिम्स मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। डिजायर की शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.31 लाख रुपये हो जाती है। इस सेडान में 378 रुपये का बूट स्पेस मिलता है।

मारुति डिजायर में मिलने वाला इंजन 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 90 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मारुति डिजायर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 14:28 IST
अपडेट