Hyundai car discounts: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे दिवाली नजदीक आने के साथ ही कार निर्माताओं ने अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। Hyundai ने भी अपनी कारों पर अक्टूबर 2023 में मिलने वाली डील्स की जानकारी दे दी है। कार कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर्स से लेकर डायरेक्ट डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। जानें अक्टूबर 2023 में Hyundai cars पर मिल रही छूट के बारे में…

Hyundai discounts October 2023

Hyundai i20 N Line
हुंडई की N Line रेंज में i20 और Venue जैसी कार मार्केट में काफी पॉप्युलर हैं। कंपनी ने i20 N Line के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा नई N Line पर 10,000 रुपये तक छूट दी जा रही है। बता दें कि भारत में न्यू एन लाइ को 9.99 लाख रुपये (ex-showroom) के दाम पर लॉन्च किया गया था।

Hyundai Grand i10 Nios
Grand i10 Nios, हुंडई की पॉप्युलर कार है और फेस्टिव सीजन के दौरान कार कंपनी इस हैचबैक पर 43,000 रुपये की छूट दे रही है। ग्रैंड i10 Nios की कीमत 5.84 लाख रुपये है। इस कार में 82bhp 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का सीएनजी वर्जन भी मार्केट में उपलब्ध है।

Hyundai Aura
Grand i10 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड Aura एक सेडान है और अक्टूबर 2023 में इस कार को 33,000 रुपये के बेनिफिट के साथ लिया जा सकता है। ऑरा की बात करें तो यह कार, ग्रैंड i10 का ही एक फॉर्म है और इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire), टाटा टिगॉर (Tata Tigor) और होन्डा अमेज (Honda Amaze) जैसी कारों से होती है।

Hyundai Verna
हुंडई वर्ना पिछले काफी समय से प्रोडक्शन में है और कार कंपनी ने हाल ही में 10.96 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इस सेडान के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था। फेस्टिव सीजन में हुंडई वर्ना पर 25,000 रुपये के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में इस कार को Global NCAP से फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar कंपनी की देश में बेस्ट-सेलर कार Creta से ऊपर का वर्जन है। 7-सीटर इस कार में पावरफुल 158bhp इंजन दिया गया है। बता दें कि Kia Carnes और Kia Seltos में भी यही इंजन मिलता है। Hyundai Alcazar को फेस्टिव सीजन में 20,000 रुपये तक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है।