Mileage Scooters की डिमांड टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा रहती है और मार्केट के इस ट्रेंड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा अपने मौजूदा स्कूटर रेंज को अपडेट किया जा रहा है। जिसमें हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट (Honda Activa 6G H Smart) के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में रिमोट स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया है।
यहां आप जानेंगे होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट (Honda Activa 6G H Smart) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान।
Honda Activa 6G H Smart कीमत कितनी है ?
होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट की शुरुआती कीमत 80,537 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 93,382 रुपये हो जाती है।
Honda Activa 6G H Smart क्या है फाइनेंस प्लान
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 11 हजार रुपये होने चाहिए क्योंकि ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 82,382 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है।
Honda Activa 6G H Smart डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान
लोन जारी होने के बाद आपको 11 हजार रुपये Honda Activa 6G H Smart की डाउन पेमेंट के लिए जमा कराने होंगे और उसके बाद 2,647 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 36 महीने तक जमा करनी होगी।
Honda Activa 6G H Smart को खरीदने का फाइनेंस प्लान जानने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन, माइलेज और फीचर्स की जानकारी भी पढ़ लीजिए।
Honda Activa 6G H Smart इंजन कैसा है ?
होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने फैल कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.84 पीएस की पावर और 8.90 पीएस की पावर जनरेट करता है।
Honda Activa 6G H Smart माइलेज कितनी है ?
माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Honda Activa 6G H Smart फीचर्स क्या है ?
फीचर्स की बात करें तो होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।