scorecardresearch

Top 3 Best Mileage Scooters 125cc: 71 kmpl तक की बंपर माइलेज देते हैं 125cc इंजन वाले ये टॉप 3 स्कूटर

Best mileage scooter in India में जानें 125cc सेगमेंट के उन 3 स्कूटर की डिटेल जो करते हैं सबसे ज्यादा माइलेज का दावा।

best mileage scooter । best mileage scooter in india । best 125cc scooters in india
Top 3 Best Mileage Scooters जिनमें मिलती है लंबी माइलेज के साथ हाइटेक फीचर्स की लंबी रेंज। (फोटो- YAMAHA)

Mileage Scooter की डिमांड टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा होती है और इस फीचर को कीमत के बाद सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाता है। माइलेज स्कूटर की मार्केट में डिमांड को देखते हुए आज हम 125 सीसी सेगमेंट के उन टॉप 3 स्कूटर के बारे में आपको बता रहे हैं जो एक लीटर पेट्रोल पर 71 किलोमीटर तक की माइलेज देते हैं।

Top 3 Best mileage Scooters की डिटेल में आप पढ़ेंगे इन स्कूटर की माइलेज के साथ उनकी कीमत और इंजन की हर छोटी बड़ी पूरी डिटेल।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid

यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर होने का दावा करता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 82,730 रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 92,530 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid इंजन और माइलेज

यामाहा ने इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड इस लिस्ट का दूसरा बेस्ट माइलेज स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 78,600 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में 90,230 रुपये हो जाती है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid इंजन और माइलेज

यामाहा फसीनो में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जिसकी पावर 8.2 और पीक टॉर्क 10.3 एनएम है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero Maestro Edge 125

हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर इस सेगमेंट का तीसरा बेस्ट माइलेज स्कूटर है जिसी दिल्ली में शुरुआती कीमत 77,896 रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 86,766 रुपये हो जाती है।

Hero Maestro Edge 125 इंजन और माइलेज

हीरो मैस्ट्रो एज 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.6 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-02-2023 at 16:14 IST