Electric Vehicle Buying Guide में आप यहां जानने हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मौजूदा रेंज में उन विकल्पों की डिटेल जो आपके लिए लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स का बेस्ट ऑप्शन। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रिवर इंडी (River Indie) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान खरीदने का प्लान कर रहे हैं या इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जानना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए रिवर इंडी (River Indie) की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
River Indie Price
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, बेंगलुरु) (FAME ।। सब्सिडी के साथ) है।
River Indie Colors
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर मानसून ब्लू, दूसरा समर रेड और तीसरा स्प्रिंग येलो कलर है।
River Indie Booking
ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए 1,250 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
River Indie Features
रिवर इंडी में मिलने वाले फीचर्स में ट्विन एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 42 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, 12 लीटर का लॉकेबल ग्लोव बॉक्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एडिशनल यूएसबी पोर्ट ऑन हैंडलबार, हजार्ड लाइट्स, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ इंजन शामिल हैं।
River Indie Battery And Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक 4 kW क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 6.7 kW पीक पावर वाला मिड माउंटेड मोटर को जोड़ा गया है जो बेल्ट ड्राइव पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
River Indie Range and Top Speed
रिवर इंडी की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड (ईको, राइड और रश) दिए हैं। स्पीड को लेकर कंपनी एक और दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर लेता है।
River Indie Suspension And Brakes
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और रियर में प्रीलोडेड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 200 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को लगाया है।